लोकगीत प्रतियोगिता में निष्कर्ष प्रथम
मंगलम सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से दो दिवसीय झंडीचौड़ शरदोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गायन, एकल एवं समूह नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस दौरान हुई लोकगीत प्रतियोगिता में निष्कर्ष प्रथम रहे।
झंडीचौड़ शरदोत्सव के पहले दिन का उद्घाटन पूर्व विधायक कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस नेेता मीना बछवाण ने किया। इसके बाद लोक गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निष्कर्ष ने प्रथम, दीपशिखा रावत ने द्वितीय और गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल और समूह लोकनृत्य में बच्चों ने झूम-झूम झुमैली.., कीरीम पौड़रा.., कोटद्वार बाजार कमला…, आदि गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। लोकनृत्य प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में श्री पृथ्वी विद्या मंदिर झंडीचौड़, हिमालयन विद्या निकेतन जशोधरपुर और एनएम मोर्डन स्कूल झंडीचौड़ , एकल नृत्य में श्री पृथ्वी विद्या मंदिर झंडीचौड़, हिमालयन विद्या निकेतन जशोधरपुर, नंदादेवी एकेडमी जशोधरपुर क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में बिमलेश बछवाण, संजय सिंह रावत, रविंद्र डोबरियाल, हरीश केष्टवाल, शिवांगी बछवाण ने निर्णायक की भूमिका निभाई। योग प्रशिक्षिका रजनी अग्रवाल के प्रशिक्षु योगियों ने योग आसनों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष उमेश रावत, पार्षद अमित नेगी, राकेश राज, रामप्रकाश ध्यानी, रोहित चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, धर्मेंद्र अग्रवाल, रजनीश शर्मा और पवनदेव मौजूद रहे