Fri. Nov 1st, 2024

पांच जनवरी से रामनगर में होगा नाट्य महोत्सव

रामनगर। आम लोगों को रंगमंच से रूबरू कराने के लिए पांच से सात जनवरी तक नगर पालिका ऑडिटोरियम में नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

स्व. केबीएल श्रीवास्तव मेमोरियल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रणय श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि शिक्षक, रंगकर्मी और नाट्य महोत्सव के पुरोधा रहे स्व. केबी लाल श्रीवास्तव के जन्मतिथि पर तीन दिनी बाल रंग नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नाट्य महोत्सव में माध्यमिक और इंटरमीडिएट स्तर की नाटकों का मंचन होगा। इसमें 11 टीमें प्रस्तुति देंगी। विद्यालयों की प्रस्तुति के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयन होगा। प्रस्तुति एवं प्रदर्शन के अनुरूप ही 12 व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, सह अभिनेता, सह अभिनेत्री, निर्देशक, संगीत, प्रकाश, मेकअप, सेट डिजाइन, हास्य अभिनेता, पोषक और सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी नादिरा जहीर बब्बर (एकजुट थिएटर मुंबई), जहूर आलम (युगमंच नैनीताल) रहेंगे। प्रेस वार्ता में संरक्षक सीए सलिल गुप्ता, सचिव डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज कौशिक, डॉ. प्रसून श्रीवास्तव, विक्रम शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *