पीजी कॉलेज लोहाघाट का विशेष एनएसएस शिविर जीजीआईसी में शुरू
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिनी विशेष शिविर अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी में शुरू हो गया है। पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और मुख्य अतिथि श्याम ढेक ने शिविर का शुभारंभ किया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट और कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुनील कुमार के निर्देशन में शुरू हुए शिविर में छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। डॉॅ. बिष्ट ने बताया कि शिविर में 50 छात्र और 50 छात्राएं प्रतिभाग कर रहीं हैं। उन्होंने एनएसएस के उद्देश्य, उपयोगिता एवं कर्तव्य बोध बताया।
स्वयंसेवकों ने पहले दिन श्रमदान किया। इसके तहत विद्यालय प्रांगण और कक्षाओं की सफाई की। भावना एवं उमेश पुनेठा ने पहले दिन के शिविर की कार्ययोजना बताई। शिविर में राहुल सामंत, सुनील राय, रॉबिन, संदीप बगौली ऋतिक आदि सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर कलीगांव के पूर्व प्रधान मदन राम, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. रुचिर जोशी आदि मौजूद रहे।