विधानसभा श्रीनगर को बनाएंगे आदर्श
स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा सीट श्रीनगर को प्रदेश की आदर्श विधान सभा बनाया जाएगा। विधान सभा के सतत विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। डा. रावत ने कहा कि विधानसभा का कोई गांव सड़क सुविधा से वंचित ना रहे इसके लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने विधान सभा सीट श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान डा. रावत ने गणतखाल डडोली तल्ली से सेरामांडे गांव तक मार्ग के निर्माण कार्य, जीआईसी बूंगीधार में भौतिक, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, शौचालय के साथ ही प्राथमिक विद्यालय मन्यारगांव के भवन मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही कई कॉलजों में निर्माण कार्यों, पीठसैंण में पेयजल योजना, पीठसैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक की सुरक्षा दीवार आदि कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही भिक्यासैण देघाट बूंगीधार महलचौरी बछुआवाण चौखुटिया मार्ग के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर डा. रावत ने बताया कि क्षेत्र में 3 करोड़ 30 लाख 47 हजार की धनराशि से विभिन्न विकास कार्यों को जल्द ही साकार रूप दिया जाएगा। बूंगीधार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को योजना के चेक वितरित भी किए