Fri. Nov 22nd, 2024

बालिका वर्ग की डिस्कस थ्रो में रतना व बालक वर्ग में वंश रहे अव्वल

काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में दो दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2022-23 का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग के चक्का फेंक में रतना और बालक वर्ग में वंश गौड़ अव्वल रहे।

बृहस्पतिवार को संस्थान प्रांगण में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेबीपीएल के एमडी प्रतीक जिंदल ने किया। इसके बाद उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली। संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमडी जिंदल ने संस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी भवन का रंग-रोगन कराने का खर्च स्वयं वहन करने का संस्थान प्रबंधन को आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य राजकुमार, क्रीड़ा अधिकारी डॉ.ओपी सिंह व प्रभारी राजीव यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत व धन्यवाद प्रस्तुत किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की डिस्कस थ्रो में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा रतना ने पहला, कैमिकल अंतिम वर्ष की छात्रा प्रीति ने दूसरा और फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा कशिश ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में कैमिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली पहले, सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा ज्योति दूसरे और आईटी अंतिम वर्ष की छात्रा संजना रावत तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग के डिस्कस थ्रो में सिविल द्वितीय वर्ष के छात्र वंश गौड़ पहले, इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष के छात्र सौरभ बिष्ट दूसरे और कैमिकल द्वितीय वर्ष के छात्र करन तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में कृषि द्वितीय वर्ष के छात्र गणेश पंत पहले, कैमिकल प्रथम वर्ष के छात्र सौरभ जोशी दूसरे और कैमिकल प्रथम वर्ष के छात्र रितेश सिंह तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में सिविल द्वितीय वर्ष के छात्र अमित ध्यानी पहले, इलेक्ट्रॉनिक द्वितीय वर्ष के छात्र मोहम्मद अरमान दूसरे और इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष के छात्र ओमवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहां पुस्तकालय अध्यक्ष भगवत दयाल, सिविल विभागाध्यक्ष प्रवक्ता मनोज जोशी, कुमार गौरव उपाध्याय, अनीता आर्य, एचडी भट्ट, एसएस नेगी, एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुनील कुमार, आदेश कुमार, राजेंद्र अधिकारी, अर्जुन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *