Sun. Nov 24th, 2024

स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए 60 लाख स्वीकृत

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल की अध्यक्षता में चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। समिति ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर एवं सुचारु करने के लिए विभिन्न मदों में 60 लाख रुपये की स्वीकृति तीन महीने के व्यय के लिए दी। आगामी वित्तीय वर्ष में अस्पतालों के अनुदान के लिए दो करोड़ 17 लाख 90 हजार रुपये की मांग शासन से की गई है।

जिला अस्पताल में हुई बैठक में समिति ने दवाइयां और रसायन में 35 लाख, फर्नीचर उपकरण में पांच लाख, कंप्यूटर हार्डवेयर में तीन लाख, विशेष सेवाओं के भुगतान के लिए पांच लाख, मशीनों के रखरखाव के लिए 50 हजार, लघु निर्माण में चार लाख और कार्यालय व्यय के लिए ढाई लाख रुपये समेत अन्य मदों के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की। नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि कई बार पर्यावरण मित्रों की ओर से कूडे में बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने की शिकायत मिलती है। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट का सैग्रिगेशन करने और जिले में इंसीलेटर स्थापित करने का सुझाव दिया। डीएम पाल ने निजी लैब के बायोमेडिकल वेस्ट का सैग्रिगेशन अनिवार्य रूप से कराने को कहा। जिसके लिए निजी लैबों के कर्मचारियों को चिकित्सालय में प्रशिक्षण देने और इंसीलेटर स्थापनाके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजन के निर्देश दिए। प्रभारी सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया ने चिकित्सालय में शव वाहन न होने की बात कही। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड बैठक में शव वाहन खरीदने का प्रस्ताव रखा जाएगा। उन्होंने अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी को देखते हुए नए स्ट्रेचर खरीदने का सुझाव दिया। बैठक में सीएमएस डॉ. वीके टम्टा, वरिष्ठ कोषाधिकारी अहमद जुनैद, डॉ. एएम शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed