राहुल गांधी की टी-शर्ट पर नरोत्तम का फिर तंज:कहा- विदेशी टी-शर्ट पहनकर खादी से प्रेम का दिखावा कर रहे राहुल बाबा
कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जा रही है। गर्मी और उमस के बीच शुरू हुई यह यात्रा भीषण सर्दी के बीच जारी है। कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा अभिनेता कमल हासन को दिए इंटरव्यू में खादी को लेकर कही गई बातों पर मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- राहुल गांधी खादी को लेकर आडंबर कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने खादी के लिए जब आह्वान किया, तो आजादी के बाद से जितनी खादी नहीं खरीदी गई, उनके एक आह्वान पर सवा लाख करोड़ की खादी देश में खरीदी गई।
राहुल बाबा अगर खादी से इतना ही लगाव था, तो विदेशी टी-शर्ट पहन कर क्यों यात्रा कर रहे हो। खादी पहनकर यात्रा करते। जो इंटरव्यू देकर वायरल कर रहे हैं, उसमें ही खादी पहनकर बैठ जाते और खादी से लगाव प्रदर्शित करते। आपकी ये दुभाषी बातें देश के लोग समझते हैं।
सीएम हाउस में हुई बैठक पर कमलनाथ के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा…
कमलनाथ सशरीर भले दिल्ली में रहते हों, लेकिन उनकी आत्मा श्यामला हिल्स पर ही भटकती रहती है। ऐसी कौन सी दिव्य दृष्टि है, जिससे आपको हमारी बैठक का हाल चाल आपको पता चल जाता है। जितनी हमारी बैठक की चिंता कर रहे हैं, उतनी कांग्रेस की चिंता की होती तो कांग्रेस के 40 विधायक बगावत नहीं करते। न आपकी सरकार जाती और न ही राष्ट्रपति के चुनाव में क्रॉस वोटिंग होती।
कांग्रेस के ओबीसी वर्ग को लेकर किए जा रहे कार्यक्रम पर नरोत्तम बोले…
ओबीसी के साथ में कांग्रेस ने जो धोखा किया था, वो ओबीसी वर्ग जानता है। एक शिगूफा छोडा कांग्रेस की सरकार ने और महाधिवक्ता तक खड़े नहीं किए हाईकोर्ट में और स्टे करा दिया। ये धोखा ओबीसी कभी नहीं भूल सकता। हमारे तीन सीएम हुए और तीनों ओबीसी वर्ग के आए हैं। कांग्रेस सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वालों की पार्टी है।
कांग्रेस दूरदर्शन हो जाएगी
कांग्रेस के इंटरनेट मीडिया तैयार करने पर गृहमंत्री ने कहा- इंदिरा कांग्रेस की जगह इंटरनेट कांग्रेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई कांग्रेसी खंबे पर चढ़ रहा है। कोई गाने गाते हुए रिवॉल्वर चला रहा है। ये स्थिति कांग्रेस के नेताओं की है। कांग्रेस पार्टी ट्विटर, पोस्टर और बयानबाजी तक सीमित रह गई है। कांग्रेस जो इंटरनेट कांग्रेस बना रहे हैं ये अब वर्चुअल कांग्रेस हो जाएगी। अब दूरदर्शन हो जाएंगे कांग्रेस के निकट से दर्शन नहीं होंगे ।