पिथौरागढ़ में दूर होगी सीवर और पानी सप्लाई की समस्या
पिथौरागढ़। उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की ओर से नगर के सीवर सिस्टम और पानी की सप्लाई के लिए 860 करोड़ की डीपीआर बनाई जा रही है। इसके बनने के बाद नगर में पानी और सीवर की समस्या से निजात मिल जाएगी। डीएम रीना जोशी ने मंगलवार को वीसी कक्ष से ऑनलाइन जुड़कर यूयूएसडीए के अधिकारियों को डीपीआर को जलसंस्थान और पेयजल निगम के साथ साझा करने के निर्देश दिए ताकि डीपीआर में छूटे क्षेत्रों को भी शामिल किया जा सके।
नगर का सीवर सिस्टम दुरुस्त न होने और पेयजल संकट के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यूयूएसडीए की ओर से डीपीआर बनाई जा रही है। मंगलवार को डीएम ने यूयूएसडीए के अधिकारियों को सीवर सिस्टम और वाटर सप्लाई के लिए तैयार की डीपीआर को जल संस्थान, पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ साझा करने को कहा जिससे इन विभागों के अधिकारी डीपीआर को बारीकी से देखकर नगर के छूटे हिस्से को भी इसमें शामिल कर सकेंगे।
डीएम ने 21 जनवरी को पिथौरागढ़ के सीवर सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम की डीपीआर का पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करने को कहा। यूयूएसडीए के अधिकारियों ने बताया कि नगर के सीवर सिस्टम और पेयजल सप्लाई के लिए अलग-अलग डीपीआर तैयार की जा रही है। वाटर सप्लाई की डीपीआर अंतिम चरण में है।
पेयजल सप्लाई का कार्य जून से शुरू कर दिया जाएगा। सीवर सिस्टम और पेयजल सप्लाई की डीपीआर 430-430 करोड़ की है। बैठक में एसडीएम अनुराग आर्या, एई जल संस्थान सुरेश चंद्र जोशी, प्रभारी ईओ एनबी पांडे मौजूद रहे