Mon. Apr 28th, 2025

सिलगढ़ महोत्सव में रही रंगारंग कार्यक्रमों की धूम

जखोली ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज तैला में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव के आखिरी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने आगामी मेला आयोजन के लिए समिति को तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी की। मेला का आखिरी दिन लोक गायक हेमंत बिष्ट और सौरभ मैठाणी व अन्य कलाकारों के नाम रहा।

मंगलवार को मेला के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों के साथ प्रतिभाओं को आगे लाना है। सिलगढ़ विकास समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मांगपत्र भी विधायक को सौंपा।

महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत लोक गायक हेमंत बिष्ट ने की। लोक गायक विक्रम कप्रवाण ने भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर महावीर पंवार, कमलेश उनियाल, भारत भूषण भट्ट, नरेंद्र पंवार, नागेंद्र पंवार, त्रिलोक रावत, प्रदीप रावत, एमएस नेगी, डीएस जख्वाल, यशवीर चौहान, ओपी बहुगुणा, विनोद कंडारी आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *