माजरा- आशारोड़ी, भानियावाला-ऋषिकेश सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे गैर फलदार पेड़
माजरा-आशारोड़ी, भानियावाला-ऋषिकेश राजमार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ ही यहां किनारे गैर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने प्रभागीय वनाधिकारी को विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने राजमार्गों के चौड़ीकरण के लिए जमीनों के अधिग्रहण की जानकारी ली। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (माजरा-आशारोड़ी) के जमीन अधिग्रहण की प्रगति के साथ ही मसूरी टनल की प्रगति, माजरा-आशारोड़ी परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग- सात (भानियावाला-ऋषिकेश) के फोरलेन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं, जिलाधिकारी ने कास्तकारों और भू-स्वामियों को मुआवजे में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस पर तेजी लाई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिवकुमार बरनवाल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक पीके मौर्य, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी केएस नेगी, एनएचएआई प्रबंधक सुनील सिसोदिया आदि मौजूद रहे।