Sat. Nov 23rd, 2024

भोपाल में धोती-कुर्ते में क्रिकेट, संस्कृत में कॉमेंट्री:भोपाल में शुरू हुआ महर्षि कप; 3 दिन में MP की 12 टीमें भिड़ेंगी

क्या आपने धोती-कुर्ते में क्रिकेट ग्राउंड पर रन के लिए खिलाड़ियों को भागते देखा है, या फिर फिल्डिंग करते हुए। शायद नहीं, लेकिन भोपाल में बुधवार से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ी लोवर और टी-शर्ट की जगह धोती-कुर्ता पहने थे। कॉमेंट्री से लेकर अंपारिंग तक संस्कृत भाषा में ही हो रही थी। धोती-कुर्ता में खिलाड़ियों को मैदान में भागते देख दर्शक भी रोमांचित हो उठे। ऐसा ही रोमांच अगले दो दिन और देखने को मिलेगा। BJP खेल प्रकोष्ठ ने बुधवार से 3 दिवसीय महर्षि कप टूर्नामेंट अंकुर स्पोट्स ग्राउंड पर शुरू किया, जो संस्कृत भाषा में हो रहा है। 6 जनवरी तक चलने वाले महर्षि कप टूर्नामेंट में भोपाल, उज्जैन, सीहोर, रायसेन समेत मध्यप्रदेश की 12 टीमें शामिल हुई हैं। इनमें से जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा उसे 21 हजार रुपए की राशि और ट्रॉफी पुरस्कार में दी जाएगी। उप-विजेता को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। इसके साथ ही तीसरी नंबर पर रहने वाली टीम को 5 हजार 100 रुपए की राशि दी जाएगी।

दो साल से हो रहा आयोजन
BJP खेल प्रकोष्ठ के संयोजक और कार्यक्रम के आयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि पिछले 2 साल से ये टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। हालांकि, इसका रूप छोटा था। इस साल तय किया कि इसे प्रदेश स्तर पर करेंगे। इसमें संस्कृत विद्यालयों के बच्चे जो वेदाचार और कर्मकांडी ब्राह्मण हैं, वे भी शामिल हुए हैं। इसमें भग्वताचार्य भी आए हैं। इस कार्यक्रम के चलते हम संस्कृत भाषा और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेश पाराशर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता संस्कृत भाषा में हो रही है। इससे हमारे देश के युवा हमारी समृद्ध संस्कृति के बारे में जानेंगे। इस खेल प्रतियोगिता से हम सबको तन, मन, बुद्धि और आत्मा का सुख मिलेगा।

हमें संस्कृति पर गर्व
भारतीय पारंपरिक कपड़ों में क्रिकेट खेले जाने के सवाल पर लोकेश पाराशर ने कहा- विदेशी लोगों ने यह तय कर दिया है कि लोवर और टी-शर्ट पहनकर क्रिकेट खेला जाएगा। भारतीय परिधानों में भी योद्धा पैदा हुए हैं। हमारा देश तो मलखंभ का देश है, उसमें तो कोई विदेशी कपड़े नहीं पहने जाते। महर्षि कप का उद्देश्य हमारी संस्कृति पर गर्व करना है।

वैदिक मंत्रों के साथ हुई शुरुआत
सुबह 11.15 बजे मंत्रोच्चार के साथ टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन सत्र में क्रिप्स के चेयरमैन श्रीकांत पाटिल, मीडिया प्रभारी पाराशर, भगवानदास सबनानी खादी ग्राम उद्योग के जितेंद्र लटरिया, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *