Fri. Nov 1st, 2024

दूसरे टी-20 में भारत श्रीलंका से हारा:अर्शदीप ने 5 नो बॉल फेंकी तो परेशान हो गए हार्दिक, दोनों हाथों से मुंह छुपा लिया…देखें टॉप मोमेंट्स

श्रीलंका ने गुरुवार देर रात दूसरे टी-20 मैच में भारत को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। 20वें ओवर तक मैच में रोमांच बना रहा। दोनों टीमें मैच को अपने पाले में करने के लिए लड़ाई लड़ती रहीं। शुरुआत में यह मैच पूरी तरह श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कब्जे में रहा। क्योंकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन बल्लेबाज 21 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 57 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे।

सूर्या और अक्षर पटेल ने छठवें विकेट के लिए 40 गेंद पर 91 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन अंतिम ओवर में अक्षर का विकेट गिरते ही भारत के हाथ से यह मैच निकल गया और भारत 16 रन से मैच हार गया। इस मैच में भारत ने 7 नो बॉल फेंकी और। इन पर 28 रन दिए। 2 छक्के भी खाए। आइए मैच के टॉप-5 मोमेंट्स को रिविजिट करते हैं…

1. अर्शदीप तीन लगातार नो बॉल फेंकने वाले पहले भारतीय बने: अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर में 37 रन दिए। उन्होंने कुल 5 नो बॉल फेंकीं। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही तीन लगातार नो बॉल फेंकी और 19 रन दिए। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं।

इस दौरान हार्दिक परेशान से दिखे। उन्होंने अर्शदीप को फिर गेंद नहीं थमाई। बाद में 19वें ओवर गेंद दी, लेकिन इस ओवर में भी अर्शदीप महंगे साबित हुए। उन्होंने दो नो बॉल फेंकने के साथ इस ओवर में 18 रन दिए। यह देख पंड्या ने सिर पकड़ लिया। मैच के बाद पंड्या ने साफ शब्दों में अर्शदीप को हिदायत देते हुए कहा कि नो बॉल फेंकना अपराध है। इसे माफ नहीं किया जा सकता है।

2. मेंडिस ने पंड्या का फ्लाइंग कैच पकड़ा: श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने हार्दिक पंड्या का शानदार कैच पकड़ा। पांचवें ओवर की चौथी बॉल चमिका करुणारत्ने ने ऑफ साइड पर गुड लेंथ डाली। पंड्या ऑन ड्राइव खेलने गए, लेकिन, बॉल उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर कीपर के पास चली गई। जहां विकेट के पीछे मेंडिस ने दाएं तरफ हवा में शानदार डाइव मारकर कैच पकड़ लिया। पंड्या 12 बॉल में 12 रन बनाकर आउट हुए।

3. अक्षर रनआउट होने से बचे: 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर पटेल रन आउट होने से बाल-बाल बचे। चमिका करुणारत्ने की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने स्कूप किया। बॉल विकेटकीपर कुसल मेंडिस के पास गई। अक्षर ने रन दौड़ना शुरू कर दिया, लेकिन सूर्या अपनी क्रीज में ही खड़े रहे। मेंडिस ने करुणारत्ने की ओर बॉल फेंकी। अक्षर नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर दौड़े, तभी करुणारत्ने ने स्टंप्स पर थ्रो मारा। लेकिन, बॉल स्टंप्स पर नहीं लगी और अक्षर बच गए।

12वें ओवर में मिले इस जीवनदान के बाद अक्षर ने 14वें में लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए। वह 31 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अक्षर ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली ही फिफ्टी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ 91 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने भारत को शर्मनाक हार के मुंह से निकाल कर जीत के करीब ला दिया था।

श्रीलंका ने पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 22 बॉल पर 56 रन की नॉटआउट पारी और दूसरी पारी के आखिरी ओवर में 21 रन बचाने वाले श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *