नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, गृह मंत्रालय भाजपा को देने पर राजी नहीं हुए नीतीश
नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। गृह विभाग भाजपा को देने पर नीतीश कुमार राजी नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, निगरानी और निर्वाचन विभाग के अलावा वे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो अभी किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।
विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सूचना-जनसंपर्क तथा संसदीय कार्य का मंत्री बनाया गया है। तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वाणिज्य कर, पर्यावरण व वन, आपदा प्रबंधन, सूचना प्रोधोगिकी तथा नगर विकास की जिम्मेवारी दी गई है। रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा कल्याण तथा उधोग विभाग सौंपा गया है।
विजेंद्र यादव को उर्जा, मद्य निषेध, योजना और खाद्य तथा उपभोक्ता मामलों के विभाग का मंत्री बनाया गया है। मेवाला लाल चौधरी के जिम्मे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। मुकेश सहनी पशुपालन और मत्स्य विभाग की मंत्री बनाए गए हैं। मंगल पांडेय को स्वास्थ्य, पथ परिवहन तथा कला-संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।
अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता और गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया है। रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। रामसूरत राय को राजस्व एवं कानून विभाग का मंत्री बनाया गया है।
वित्त विभाग लेकर गृह विभाग देने को तैयार नहीं हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। 12वीं पास डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद को मिला वित्त मंत्रालय, वाणिज्य-कर, आईटी। पहली महिला डिप्टी CM को महिला कल्याण से चलाना पड़ेगा काम। सबौर कृषि विवि में नियुक्ति घोटाले से चर्चित मेवालाल चौधरी संभालेंगे शिक्षा। जदयू के विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, भाजपा के मंगल पांडेय को पुराने विभाग।