Mon. Nov 25th, 2024

डेढ़ साल में कमलनाथ ने नहीं दी हनीट्रैप की सीडी:कोर्ट में उठाया जांच पर सवाल, SIT ने कहा- नोटिस दिया गया था

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह द्वारा सीडी पर बयान देने के बाद प्रदेश में 3 साल पहले हुआ सीडी कांड की यादें ताजा हो गई हैं। प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पूर्व सीएम कमलनाथ से कथित सीडी-पेन ड्राइव अब तक हासिल नहीं कर सकी है। कोर्ट में एसआईटी ने दावा किया कि कमलनाथ को नोटिस दिया गया था। उनका जवाब आया या नहीं, इस बारे में नहीं बता सकते। आरोपियों के वकील ने कोर्ट में एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए। मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी।

इस मामले में भोपाल की जिला कोर्ट में सुनवाई चल रही है। हाल ही में जज स्मृतासिंह ठाकुर की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में एसआईटी और आरोपी पक्ष के वकील यावर खान ने तर्क रखे। यावर खान ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया। जांच टीम अब तक कमलनाथ से सीडी और पेन ड्राइव हासिल नहीं कर पाई है, जबकि पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी-पेनड्राइव उनके पास है।

इस पर एसआईटी के इंस्पेक्टर शशिकांत चौरसिया ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को धारा 160 (दप्रस), 91 (दप्रस) के तहत सीडी हासिल करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वहां लीगल एडवाइजर शशांक शेखर ने यह कहकर लौटा दिया कि कमलनाथ बाहर हैं। उनकी ओर से मैसेज आया था, लेकिन वह क्या था, यह फिलहाल नहीं बता सकता। जिस शख्स के द्वारा ये मैसेज भेजा गया, उसके बयान दर्ज नहीं किए गए थे।

आरोपी पक्ष ने एसआईटी जांच पर उठाया सवाल

आरोपी पक्ष के वकील यावर खान ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया। कहा- कि टीम ने गलत सीडी की जांच कराई है। इसी कारण एसआईटी जानबूझकर वह सीडी व उसकी जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में नहीं दे रही है। दैनिक भास्कर के पास एसआईटी सदस्य के बयान की कॉपी है। अब मामले में 14 जनवरी को एसआईटी जवाब दे सकती है।

कमलनाथ ने कहा था- सीडी और पेन ड्राइव उनके पास

आरोपियों के वकील यावर खान ने बताया कि 21 मई 2021 को पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि हनीट्रैप मामले की सीडी और पेन ड्राइव उनके पास है। इसके बाद जांच अधिकारी ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 2 जून 2021 को उक्त सीडी और पेन ड्राइव उपलब्ध कराने को कहा था।

बहरहाल, नोटिस जारी होने पर कमलनाथ ने कहा था, “(हनी ट्रैप कांड की) यह पेन ड्राइव मेरे पास कहां है? यह तो आपमें (पत्रकारों) से बहुत लोगों के पास है। यह पेन ड्राइव तो प्रदेश में घूम रही है।”

बता दें कि हनी ट्रैप गिरोह की 5 महिलाओं और उनके चालक को भोपाल और इंदौर से सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उस समय मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार थी, जबकि फिलहाल शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भाजपा सत्ता में है। महिलाओं पर आरोप था कि वह रसूखदार लोगों से दोस्ती कर उनके संबंध बनाती हैं। इसके बाद ब्लैकमेल करती हैं।

SIT ने कमलनाथ को नोटिस में यह कहा

आपके द्वारा 21.05.2021 को ली गई ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया है कि हनी ट्रैप की सीडी-पेन ड्राइव आपके पास है। इसका प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया गया है। इसे अखबारों में भी प्रकाशित किया गया है। थाना पलासिया, जिला इंदौर के अपराध क्रमांक 405/19, धारा 419, 420, 384, 506, 120 (बी), 34 भादंवि की धारा 467, 468, 471, 370(1) (3), 354 (सी), 389, 385 भा.दं.वि., 66(ई), 67, 67 (ए) आईटी एक्ट की जांच में उक्त सीडी/ पेनड्राइव महत्वपूर्ण साक्ष्य है। अपेक्षा है कि आप 2 जुलाई 2021 को दोपहर 12.30 बजे श्यामला हिल्स, भोपाल स्थित निवास पर उपस्थित रहकर सीडी व पेन ड्राइव देने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *