सूर्यकुमार यादव पर अधिक निर्भर नहीं हो सकती है भारतीय टीम, पूर्व चयनकर्ता का बेबाक बयान
पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी के मामले में सूर्यकुमार यादव पर ज्यादा निर्भर नहीं रह सकती है। सबा करीम ने बातचीत करते हुए भारतीय बल्लेबाजों से आग्रह किया कि वो मैच विजयी प्रदर्शन करें। उन्होंने दावा किया कि टीम सभी मौकों पर सूर्यकुमार यादव पर निर्भर नहीं रह सकती कि वो मुश्किल स्थिति से उबारेंगे।
करीम ने कहा, ‘भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव पर अधिक निर्भर नहीं हो सकती है क्योंकि इससे आगामी मैचों में टीम की चिंता बढ़ सकती है। मैं चाहता हूं कि अन्य बल्लेबाज भी योगदान दें। सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने कुछ योगदान दिया, लेकिन मैच विजयी प्रदर्शन की कमी खली।’ सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार शतक जमाया।
बता दें कि सूर्या की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 228/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 137 रन पर सिमट गई थी। इस तरह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 91 रन के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
सबा करीम ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर पर ज्यादा मौके देना चाहिए। उन्होंने ध्यान दिलाया कि त्रिपाठी ने आईपीएल में भी इस क्रम पर उम्दा प्रदर्शन किए थे। करीम ने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी के लिए तीसरा नंबर आदर्श है और वो वहां ज्यादा सहज हैं। यह वो क्रम है, जहां वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए। टीम प्रबंधन को उन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। आपको टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहती है।’