राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में जीआईसी सेंधीखाल की टीम ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व
बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व जीआईसी सेंधीखाल की टीम ने किया। आयोजकों ने टीम को 10 हजार रुपये का नकद इनाम, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किया। मंगलवार को टीम के गृह क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
जिला विज्ञान समन्वयक और टीम के मार्गदर्शक शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं ने बताया कि 5 व 6 जनवरी को एनसीईआरटी की ओर से औद्योगिकी व प्रौद्योगिकी संग्रहालय बेंगलुरु में राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही जीआईसी सेंधीखाल के आठ छात्र-छात्राओं की टीम ने राष्ट्रीय स्तर की ड्रामा प्रतियोगिता में बुनियादी विज्ञान और सतत विकास के तहत पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में बताया था। प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें प्रमाणपत्र दिए गए।
मंगलवार को टीम अपने गृहक्षेत्र लौटी। छात्र-छात्राओं के अपनी ग्राम पंचायत बांसी पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने बाजे गाजे व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मार्गदर्शक शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं, गाइड शिक्षक सत्यपाल सिंह रावत, बीडीसी सूरजपाल सिंह नेगी, छात्र-छात्राओं के परिजन, अरमान सिंह, यशवंत सिंह, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे