Fri. Nov 1st, 2024

प्रदेश का पहला डिजिटल बैंक बनेगा उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक अल्मोड़ा

हल्द्वानी। सभी समितियों में सीएससी सेंटर के साथ जन औषधि केंद्र भी खोले जाएंगे। कुमाऊं के छह जनपदों में कोऑपरेटिव विलेज बनाए जाएंगे। इनमें आम लोगों को भी सभी सुविधाएं मिलेंगी। ये बातें समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक अल्मोड़ा प्रदेश का पहला डिजिटल बैंक बनेगा। उन्होंने सीमांत क्षेत्रों में बैंकों की शाखाएं खोलने के भी निर्देश दिए।

मंगलवार को उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक सभागार में कुमाऊं क्षेत्र के सभी सहकारी बैंकों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, एनसीडीसी (राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम), एनपीए (नॉन पर्फोर्मिंग एसेट) और पैक्स कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा की।

राज्य सहकारी बैंक का एनपीए पांच प्रतिशत से कम होने पर मंत्री धन सिंह रावत ने संतोष जताया। कहा कि प्रदेश में 7.5 लाख किसानों को बिना ब्याज का ऋण दिया गया है। इससे किसानों की आय और उत्पादन में वृद्धि होगी। लोकल फॉर वोकल मार्केटिंग के लिए जल्द ही प्रत्येक ब्लॉक में एक एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) बना रहे हैं। इससे किसानों को देश दुनिया में बाजार मिलेगा। अच्छा काम करने वाले किसानों को देश-विदेश में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। मार्च में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की हर जिलों में लॉचिंग की जा रही है। इससे पहाड़ में डेयरी सेक्टर से जुड़ी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।
सुपर 30 योजना जल्द होगी लॉंच
हल्द्वानी। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि गरीब किसानों के बच्चे जो पीएचडी करना चाहते हैं या आईएएस और एमबीबीएस की कोचिंग करना चाहते हैं, उनके लिए सुपर 30 योजना लॉंच करने जा रहे हैं। इससे किसानों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जा सकेगी। संवादएक लाभार्थी खरीद सकेगा 10 मोटर साइकिल
हल्द्वानी। मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल योजना के तहत लाभार्थी अब 10 मोटरसाइकिल खरीद सकता है। इससे वह पर्यटन कारोबार के जरिए अपनी आय बढ़ा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *