होम स्टे और वाहन मद योजना से बढ़ाएंगे स्वरोजगार
भीमताल। पर्यटन विभाग युवाओं को होम स्टे और वाहनों की मदद से स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के तहत चयनित आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया।
सीडीओ ने होम स्टे के तहत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम पर पारंपरिक काष्ठ और पटाल शैली का प्रयोग करने को कहा ताकि देश-विदेश के सैलानी पहाड़ की संस्कृति से रूबरू हो सकें और प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिले। इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद में 13, गैर वाहन मद में नौ और दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना में आठ लोगों ने आवेदन किया था। आवेदन पत्रों की जांच के बाद चयन समिति ने वाहन मद में 11, गैर वाहन मद में नौ और होम स्टे योजना के लिए सात लोगों को वित्त पोषण के लिए चयनित किया है। सीडीओ ने पर्यटन अधिकारी को चयनित आवेदन पत्रों को वित्त पोषण के लिए बैंक शाखाओं को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला उद्योग महाप्रबंधक सुनील कुमार पंत, एआरटीओ रश्मि भट्ट, डीडीएम विशाल कुमार, एएलडीएम वैभव प्रताप सिंह मौजूद रहे