हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि बुधवार का सातवां दीक्षांत समारोह होगा। कुलाधिपति सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में कुलाधिपति सवर्ण पदक समेत 23 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके तीन लोगों मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। एक शोध छात्र को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।
पत्रकारों से बातचीत में कुलपति नेगी ने बताया कि विज्ञान विद्या शाखा की मेधावी छात्रा अनीता जोशी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। स्नातक और परास्नातक के 23 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा 18 हजार से अधिक लोगों को स्नातक की उपाधि प्रदान की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत, जौनसार की कला और संस्कृति के लिए नंदलाल भारती, लोकगायन के लिए बसंती देवी को मानद उपाधि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहेेंगे। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. रश्मि पंत, परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार आदि मौजूद रहे।