शहीद नर सिंह के गांव चौकुना में ग्राम पुस्तकालय जगाएगा शिक्षा की अलख
जैंती (अल्मोड़ा)। अमर शहीद नर सिंह धानक के पैतृक गांव चौकुना में शहीद भवन का पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यहां ग्राम पुस्तकालय खुलने की राह आसान हो गई है। शहीद भवन में पुस्तकालय बनेगा और इसका सीधा लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। उन्हेें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने में आसानी होगी।
शहीद नर सिंह धानक के पैतृक गांव चौकुना में उनकी स्मृति में बना शहीद भवन जीर्ण शीर्ण हालत में था। इस भवन में शहीद की जयंती पर कार्यक्रम आदि मनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी डीएम वंदना सिंह भ्रमण के दौरान गांव में पहुंची और उन्होंने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद भवन की दुर्दशा का संज्ञान लिया और इसके पुर्ननिर्माण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की पहल पर भवन निर्माण के 13 लाख रुपये का प्रबंध किया गया और आखिरकार शहीद भवन का पुनर्निर्माण शुरू हुआ है। भवन बनने के बाद इसमें ग्राम पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।