विश्व में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे उत्तराखंड के क्रिकेटर : सबा करीम
रुद्रपुर। प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को विश्व में पहचान दिलाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मदन लाल क्रिकेट एकेडमी के बीच करार हो गया है। अब दोनों प्रदेश के खिलाड़ियों का हुनर परखकर उनको आईपीएल तक पहुंचाने की तैयारी कराएंगे। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, सबा करीम और एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुभाष अरोड़ा ने बुधवार को एक होटल में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी डीसी के साथ साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी के माध्यम से डीसी ने पहली बार प्रदेश में अपनी एकेडमी का विस्तार किया है। साझेदारी के एक हिस्से के रूप में फरवरी में एकेडमी में टैलेंट हंट होगा।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और डीसी के हेड ऑफ टैलेंट सर्च सबा करीम ने बताया कि एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट एकेडमी में बेहतरीन बुनियादी ढांचा है। टैलेंट हंट के माध्यम से खिलाड़ियों को चयनित कर आईपीएल ट्रायल के लिए तैयार करेंगे। इससे खिलाड़ी विश्व में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। प्रदेश से कई क्रिकेट खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं।
विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने बताया कि यह साझेदारी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए नए अवसर खोलेगी। एकेडमी खिलाड़ियों को विकसित करने में कारगर साबित होगी। एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुभाष अरोड़ा ने बताया कि हम टैलेंट को बढ़ावा देने वाले स्पोर्ट्स स्कूल के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। हमारे पास बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। वहां कुणाल लाल, गुरदीप अरोरा, प्रीतम अरोरा, दिलीप अरोरा आदि थे