Fri. Nov 1st, 2024

जसपुर के सिटी फॉरेस्ट निर्माण में अतिक्रमण बना रोड़ा

जसपुर। भवानीपुर वन सीमा क्षेत्र में प्रस्तावित सिटी फॉरेस्ट निर्माण की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है। भूमि अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए वन विभाग समेत तहसील प्रशासन कार्रवाई में जुटा है।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के मकसद से भवानीपुर वन ब्लॉक के सीमा क्षेत्र में 13.97 लगभग 32 एकड़ भूमि पर सिटी फॉरेस्ट विकसित किए जाने की योजना है। योजना को अमली जामा पहनाए जाने के लिए पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार से एक करोड़ रुपये से कुछ कम के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।

वन ब्लॉक और राजस्व की सीमा का सीमांकन कर चहारदीवारी का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। वन सीमा की लगभग दो एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। इससे योजना अधर में लटकी है। भूमि खाली कराने के लिए विभाग की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं और तहसील प्रशासन से सहयोग की मांग की है।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर की ओर से मिले पत्र पर राजस्व एवं वन विभाग की ओर से राजस्व व वन विभाग के अभिलेखों का मौके पर संयुक्त निरीक्षण और सर्वेक्षण का कार्य किया गया। सर्वेक्षण के बाद वन भूमि से लगी भूमि के मिलानी काश्तकारों के खसरा नंबर संबंधित भूमिधरों को प्रभागीय स्तर से उक्त भूमि के साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। संवाद

जसपुर क्षेत्र में विकसित होगा पहला सिटी फॉरेस्ट
जसपुर। डीएफओ पीसी आर्य ने बताया कि जसपुर वन क्षेत्र में इस तरह का यह पहला सिटी फॉरेस्ट विकसित होगा। नगर से कुछ ही दूरी पर बनने वाले सिटी फॉरेस्ट को पर्यावरण संरक्षण के लिए विकसित किया जाना है। नगरवासी यहां मॉर्निंग एवं ईवनिंग वॉक के साथ-साथ पर्यावरण का आनंद लेते नजर आएंगे। योजना से नगरवासियों में खुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *