Fri. Nov 1st, 2024

23 करोड़ की कालाआगर पंपिंग योजना से 11 गांवों को मिलेगा लाभ

भीमताल (नैनीताल)। ओखलकांडा की कालाआगर पंपिंग पेयजल योजना के लिए शासन ने 23 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसमें से 20 करोड़ रुपये जलनिगम भीमताल डिवीजन को जारी हो चुके हैं। योजना से क्षेत्र की नौ राजस्व गांवों के 89 तोकों की 5000 की आबादी लाभान्वित होगी। पेयजल योजना का जल्द निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

बुधवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने खनस्यू में जनसमस्याएं सुनीं और पेयजल योजना मंजूर होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना से ओखलकांडा के कालाआगर, क्वेराला, गलनी, चमोली, बड़ौन, टीमर, गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, साल, झड़गांव तल्ला, झड़गांव मल्ला के 89 तोकों को लाभ मिलेगा। कैड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से यह योजना मंजूर हुई है। कैड़ा ने जलनिगम के अधिकारियों से गौला से कालाआगर पंपिंग योजना का लाभ गांव के हर तोक तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होंने लोनिवि और पीएमजीएसवाई से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने को कहा। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख प्रदीप मेवाड़ी, राम सिंह मेवाड़ी, नंदन बिष्ट, रवि गोस्वामी, जानकी देवी, दीपक बर्गली, रामू मछखोलिया, मोहन सनवाल, टीकम मेवाड़ी, जमन सिंह, सुरेश मेवाड़ी, नैन सिंह, पवन देव, श्याम मेहता आदि मौजूद रहे।

पूर्व में सीएम ने किया था शिलान्यास
विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि पूर्व में पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। आज सरकार ने योजना के लिए धनराशि भी जारी कर दी है। उन्होंने योजना मंजूर करने के लिए सीएम का आभार जताया।

20 करोड़ जारी, टेंडर प्रक्रिया शुरू
पेयजल निगम के सहायक अभियंता आरएस पंवार ने बताया कि कालाआगर पेयजल योजना के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं। टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना से 9 राजस्व गांवों के 89 तोकों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *