Fri. Nov 1st, 2024

सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए उपलब्ध होंगी नई किताबें

अल्मोड़ा। पुरानी किताबों में नये भविष्य की तलाश कर रहे सोबन सिंह जीना परिसर के छात्रों को नई किताबों की सौगात मिलेगी। एसएसजे के पुस्तकालय में नई किताबें खरीदने के लिए प्रबंधन को 10 लाख रुपये से अधिक का बजट मिल गया है। प्रबंधन के मुताबिक जल्द किताबों की खरीद होगी और यहां के छात्रों को पुराने पाठ्यक्रमों की पुस्तकों से छुटकार मिलेगा।

एसएसजे परिसर के पुस्तकालय के में पुराने संस्करण की करीब ढाई लाख से अधिक किताबें मौजूद हैं। एसएसजे प्रबंधन के मुताबिक नई पुस्तकें खरीदने के लिए शासन से 10 लाख 52 हजार रुपये का बजट मिल चुका है। बता दें कि पिछले चार साल से पुस्तकालय में एक भी नई किताब नहीं खरीदी गई है।
एसएसजे परिसर के पुस्तकालय के लिए नई किताबें खरीदने के लिए 10 लाख रुपये से अधिक का बजट मिल चुका है। जल्द पुस्तकों की खरीद होगी। इससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को खासा लाभ पहुंचेगा।

डॉ. बीके मिश्रा, डिप्टी लाइब्रेरियन, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।
एसएसजे परिसर के विभिन्न संकायों में नई पुस्तकों लिए स्वीकृत धन राशि
संकाय विज्ञान कला वाणिज्य विधि शिक्षा दृश्यकला बीसीए बीएससी सेल्फ वाचनालय
स्वीकृत धनराशि(लाख में) 2.35 2.60 0.90 0.90 0.50 0.25 1.82 0.70 0.50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *