राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता:सीकर की गायत्री पूनियां और यश कुमार ने जीते स्वर्ण पदक, सीकर ने दो गोल्ड समेत जीते 10 पदक

झालावाड़ के मुंडेरी में 11 से 15 जनवरी तक 66वीं राज्य स्तरीय स्कूलों कूडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में सीकर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और 6 कांस्य समेत कुल 10 पदक जीते है। झालावाड़ जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू और अन्य अतिथियों ने सीकर जिला टीम को पुरस्कृत किया।
छात्रा वर्ग में इन्होंने जीते पदक
कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सतवीर सामोता ने बताया कि बालिकाओं के 33 किलोग्राम भार वर्ग में गायत्री पूनिया खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने स्वर्ण पदक जीता। वही 36 किलोग्राम भार में पलक मुंडोतिया ने कांस्य पदक, 44 किलोग्राम भार वर्ग में अनिशा थोरी पटवारी का बास (श्रीमाधोपुर) ने रजत पदक, 52 किलोग्राम भार वर्ग में गीतिका चौधरी श्रीमाधोपुर ने कांस्य पदक और प्लस 52 किलोग्राम ओपन भार वर्ग में ममता सैनी खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने कांस्य पदक जीता है।
छात्र वर्ग में इन्होंने जीते पदक
इसी प्रकार छात्र वर्ग में 48 किलो ग्राम भार वर्ग में यश कुमार सैन खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने स्वर्ण पदक जीता है। वही 36 किलोग्राम भार वर्ग में नवीन यादव खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने रजत पदक, 33 किलोग्राम भार वर्ग में भानु प्रताप सिंह खनीपुरा (श्रीमाधोपुर) ने कांस्य पदक, 52 किलोग्राम भार वर्ग में विशाल मिठारवाल खनीपुरा ने कांस्य पदक और 56 किलोग्राम भार वर्ग में समीर सामोता जयरामपुरा ने कांस्य पदक जीतकर सीकर जिले का नाम रोशन किया है। कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्ष सतवीर सामोता, शारीरिक शिक्षक खनीपुरा और दल प्रभारी भंवरी चौधरी, शारीरिक शिक्षक आंबेडकर नगर, सीकर ने विजेता खिलाडि़यों को जीत पर बधाई दी