नादेही चीनी मिल शुक्रवार से गन्ने मूल्य का शुरू करेगी भुगतान
जसपुर। नादेही चीनी मिल प्रशासन शुक्रवार से गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू कर देगा। शुक्रवार से गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करने पर विधायक चीनी मिल में गन्ना मूल्य का भुगतान करने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे।
सोमवार को क्षेत्र के किसानों ने विधायक आदेश चौहान के कार्यालय पहुंच कर नादेही चीनी मिल से गन्ना मूल्य का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि चीनी मिल ने अभी तक गन्ना मूल्य का भुगतान शुरू नहीं किया है। इस कारण किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। फसलों के लिए उर्वरक सिंचाई के लिए डीजल आदि नहीं खरीद पा रहे हैं। विधायक चौहान ने चीनी मिल पहुंच कर मिल प्रधान प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों से गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं करने के कारण की जानकारी ली। किसानों के गन्ना मूल्य का जल्द भुगतान करने के लिए कहा। मिल प्रधान प्रबंधक ने उन्हें बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी।
चीनी मिल प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश ने बताया कि भुगतान की व्यवस्था की जा रही है। भुगतान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी जाएगी। प्रथम चरण में 15 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने मूल्य का भुगतान किया जाएगा। अब तक चीनी मिल दस लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई कर चुकी है। चीनी मिल 30 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई का लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने किसानों से जड़ रहित साफ सुथरा साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति मिल को करने की अपील की। उधर विधायक आदेश चौहान ने बताया कि चीनी मिल की ओर से यदि शुक्रवार तक भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वह सोमवार को चीनी मिल प्रांगण में क्षेत्र के किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेंगे। इस दौरान गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, मोहम्मद आरिफ, शाहनवाज, सर्वेश चौहान, हिमांशु नंबरदार आदि उपस्थित रहे।