Sat. Nov 23rd, 2024

अपने खिताब को बचाए रखने की हर संभव कोशिश करूंगा- लक्ष्य सेन

 नई दिल्ली। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली में पहली बार किया जा रहा है। 17 जनवरी से राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले पिछले साल पुरुष एकल खिताब जीतने वाले भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पिछले सीजन में यानी साल 2022 में पुरुष एक खिताब टाइटल जीता था।

लक्ष्य सेन से पूछा गया कि आप इस टूर्नामेंट (पुरुष एकल मुकाबले में) के डिफेंडिंग चैंपियन हैंं और आप चाहेंगे कि इस खिताब को बरकरार रखें, लेकिन इस बार आप किस खिलाड़ी को सबसे बड़ी चुनौती के रूप में देखते हैं। इसका जवाब देते हुए लक्ष्य ने कहा कि दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और फर्स्ट राउंड से ही कड़े मुकाबले होने हैं। मेरे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण है और मैं एक बार में एक मैच पर अपना ध्यान दूंगा और आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा।

लक्ष्य से जब पूछा गया कि आप पर खिताब को बचाए रखने की जिम्मेदारी है साथ ही भारत के लिए आप बड़ी उम्मीद हैं तो क्या इसे लेकर किसी तरह का दवाब है। इस पर उन्होंने कहा कि दवाब तो हर टूर्नामेंट में रहता है, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन होने की वजह से यह दवाब इस बार थोड़ा और ज्यादा है। सारे बड़े खिलाड़ी इस बार खेल रहे हैं तो मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और अपने खिताब को बचाए रखने का पूरा प्रयास करूंगा

इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं दो बार ओलंपिक खिताब जीतने वाली पीवी सिंधू से पूछा गया कि आपने साल 2017 में महिला एकल खिताब जीता था तो पांच साल के बाद एक फिर से आपसे किस तरह की उम्मीदें रहेंगी। इस पर सिंंधू ने कहा कि, मेरे लिए हर मैच अहम है क्योंकि काफी अच्छे प्लेयर्स हैं और उस दिन कौन अच्छा खेलेगा वही जीतने वाला है। हर राउंड हमारे लिए अहम होगा, मैं यह तो नहीं कह सकती कि मैं खिताब जीत ही लूंगी, लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि मैं विजेता बनूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *