बाराकोट पुलिस चौकी के लिए जगह एक सप्ताह में फाइनल होगी
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट पुलिस चौकी के लिए जगह एक सप्ताह में फाइनल हो जाएगी। एसपी देवेंद्र पींचा ने बृहस्पतिवार को बाराकोट क्षेत्र में मौका मुआयना करने के बाद यह बात कही। एसपी ने लोहाघाट के एसओ मनीष खत्री को राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थान तलाशने के निर्देश दिए। बाराकोट पुलिस चौकी खोलने के प्रस्ताव को शासन ने पिछले सप्ताह ही मंजूरी दी है। लोहाघाट थाने के अंतर्गत आने वाली इस चौकी में 75 राजस्व गांव सहित कुल 103 गांव शामिल हैं।
राजस्व और पुलिस विभाग की टीम ने बाराकोट ब्लॉक परिसर, अस्पताल, राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय, काकड़ के जलागम भवन आदि जगह का मुआयना किया। मुआयने के दौरान पुलिस की टीम के अलावा राजस्व उप निरीक्षक सुनील सिंह मेहरा, गोविंद बल्लभ पंगरिया आदि मौजूद थे। यह चौकी खुलने से क्षेत्र के 40 हजार से अधिक लोगों को सुविधा मिल सकेगी। एसपी ने बताया कि जल्द ही चौकी में एक दरोगा के अलावा हेड कांस्टेबल सहित चार कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी।