Fri. Nov 1st, 2024

बर्फबारी देखकर लौट रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पांच घायल

चकराता क्षेत्र से बर्फ देखकर लौट रहे पर्यटकों की कार कोरुवा पेट्रोल पंप से आगे अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जहां कार गिरी, वहां नीचे खेता था, जिस कारण कार में सवार पांचों पर्यटकों को हल्की चोटें आई।

तत्काल स्थानीय लोगों ने सभी को खाई से निकालकर आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सीएचसी साहिया में भर्ती कराया, जहां से एक घायल को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। बाकी चार घायलों का उपचार चल रहा है। हादसे की वजह कार की स्पीड तेज होना बताई जा रही है।

रविवार सायं को बर्फबारी देखकर सेलाकुई क्षेत्र के पांच युवक चकराता से वापस आ रहे थे। जैसे ही वह कोरुवा गांव के समीप पेट्रोल पंप से आगे पहुंचे कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे कार सीधे खाई में जा गिरी।

गनीमत यह रही कि जहां पर कार गिरी वहां पर नीचे खेत था। खेत में गिरने पर कार पलट गई। स्थानीय निवासी आशीष, महेंद्र तोमर, राहुल तोमर, नवीन तोमर आदि ने घायलों को कार से बाहर निकाला और आपातकालीन सेवा के माध्यम से उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *