टनकपुर (चंपावत)। बरेली से टनकपुर के बीच डीजल इंजन ट्रेन की जगह अब डबल इंजन वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेगी। इज्जतनगर मंडल इसकी तैयारी में जुट गया है।
बड़ी रेल लाइन से जुड़ने के बाद टनकपुर से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा टनकपुर-बरेली के बीच चार पैसेंजर ट्रेन चल रहीं हैं। इनमें तीन ट्रेन साधारण इलेक्ट्रिक इंजन से तो एक जोड़ी ट्रेन डीजल इंजन मल्टीपल यूनिट (डीईएमयू) से दौड़ रही हैं। इनमें एक ही इंजन होता है।
टनकपुर स्टेशन के अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि डीईएमयू से बरेली सिटी-टनकपुर के बीच चल रही ट्रेन 05321 और 05322 की जगह जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) चलाने की तैयारी है। इसके लिए ट्रायल भी हो चुका है। अब कोच मिलने का इंतजार है।
उन्होंने बताया कि ईएमयू ट्रेन में मेट्रो की तरह डबल इंजन और पिकअप होता है। इस ट्रेन के चलने से ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों को सुविधा होगी। उनका सफर कम समय में तय होगा।
मथुरा के लिए चल रही ट्रेन हो सकती है नियमित
टनकपुर-मथुरा के बीच सप्ताह में पांच दिन चल रही स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन का संचालन स्थायी होने की उम्मीद है। रेलवे ने अक्तूबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार को चलती है। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन 28 फरवरी तक होना है लेकिन बेहतर रिजल्ट मिलने से नियमित संचालन होने की उम्मीद है।