गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सत्र 2022-23 की प्रायोगिक/लिखित परीक्षाओं हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं जिन राजकीय महाविद्यालयों की संबद्धता गढ़वाल विवि से समाप्त हो चुकी है और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा समयावधि शेष है। उनके लिए यह व्यवस्था की गई है।
विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जनपद के समस्त राजकीय महाविद्यालय और टिहरी जिले के देवप्रयाग, नैखरी और पौखाल महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र बिड़ला परिसर श्रीनगर बनाया गया है। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी, नई टिहरी, लंबगांव, अगरोड़ा धारमंडल का परीक्षा केंद्र एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी होगा।
राजकीय महाविद्यालय पुरोला, त्यूणी, नैनबाग, बड़कोट, चकरौता, नरेंद्रनगर, डोईवाला व डाकपत्थर के परीक्षार्थियों के लिए डीएवी (पीजी) कॉलेज देहरादून को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जबकि राजकीय महाविद्यालय लक्सर का परीक्षा केंद्र गर्ग डिग्री कॉलेज लक्सर निर्धारित किया गया है।