बाल अपचारियों को जल्द मिलेंगे कला, संगीत व योग शिक्षक
रुद्रपुर। राजकीय संप्रेक्षण गृह में रहने वाले बाल अपचारियों को जल्द ही कला, संगीत और योग शिक्षक, परामर्शदाता, हाउस कीपर आदि मिलेंगे। सोमवार को बाल संरक्षण इकाई और राजकीय संप्रेक्षण गृह में नियुक्तियों के लिए 12 पदों पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए।
जिला प्रोबेशन कार्यालय से संचालित बाल संरक्षण सेवाओं के तहत जिला स्तर पर गठित समिति, बोर्ड और संस्था में रिक्त पद होने से विभाग का काम प्रभावित हो रहा था। विभाग में 12 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्ति होनी है। इसके तहत विकास भवन सभागार में सीडीओ विशाल मिश्रा ने 35 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। अब मंगलवार को विकास भवन में अभ्यर्थियों का कंप्यूटर से संबंधित टेस्ट लिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई में संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक, परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखाकार आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही राजकीय संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के लिए योग अध्यापक, कला, शिल्प सह संगीत अध्यापक, परामर्शदाता आदि की भर्ती होगी