Fri. Nov 1st, 2024

गड्ढे में धंसी नौनिहालों से भरी स्कूल वैन, बाल-बाल बची जान

बदरीनारायण स्वीट शॉप के समीप दो घंटे तक नौनिहालों से भरी स्कूल वैन गड्ढे में फंसी रही। शुक्र है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। वैन को मलबे को फंसा देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला गया। करीब दो घंटे बाद जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से वैन को मलबे से बाहर निकाला गया।

सोमवार दोपहर के समय मीराबेन गेट से बीस बीघा की ओर जा रही एक स्कूल वैन बदरीनारायण स्वीट शॉप के समीप मलबे में धंस गई। वैन में नौनिहाल भी सवार थे। वैन को मलबे में फंसा देख स्थानीय लोगों की वहां भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की मदद से आनन-फानन में बच्चों को वाहन से बाहर निकाला गया। फिर लोगों ने वैन को धक्का मारकर बाहर निकालने का प्रयास किया पर विफल रहे।
करीब दो घंटे तक वैन मलबे में फंसी रही। जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद वैन को मलबे से बाहर निकाला। स्थानीय निवासी प्रियंका कंडवाल, निर्मला, सुशील चौहान, कमल किशोर कंडवाल, अमित लखेड़ा, राजू जुगलान आदि ने बताया कि बीते वर्ष लोक निर्माण विभाग ने बापूग्राम मुख्य मार्ग का निर्माण किया था। वर्तमान में जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर पूरी सड़क को खराब कर दिया है। दोनों ओर से खोदी गई सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनी हुई है।

आए दिन हो रही दुर्घटना
नगर निगम अंतर्गत बापूग्राम क्षेत्र में अर्द्ध नगरीय पेयजल योजना का निर्माण कार्य दुर्घटना का कारण बन रहा है। दोनों ओर से खोदी गई सड़क के मलबे में कई दोपहिया वाहन चालक रपटकर चोटिल हो चुके हैं। मलबे के ढेर में कई चौपहिया वाहन भी फंस रहे हैं। इससे स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं।

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो इसकी जांच कर सड़क पर जमा मलबे की सफाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
– अरुण रावत, सहायक अभियंता, उत्तराखंड जल संस्थान (एफआईयू)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *