नैनीताल। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार अधिकृत सस्ता गल्ला दुकानों से अंत्योदय एवं प्राथमिक परिवारों को निशुल्क राशन दिसंबर 2023 तक मिल सकेगा।
बता दें कि देश के सभी प्रांतों में गरीब वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। मासिक आय के सापेक्ष उपभोक्ताओं को अलग-अलग कार्ड दिए गए हैं। इनमें नौ हजार रुपये वार्षिक आय वालों को अंत्योदय, 15 हजार मासिक से कम पर प्राथमिक परिवार को राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना जबकि इससे ऊपर के अन्य पीले कार्ड धारकों को राज्य योजना के तहत खाद्यान्न दिया जाता है।
प्रभारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत अब अंत्योदय परिवारों को 21.700 किग्रा चावल तथा 13.300 किग्रा गेहूं निशुल्क मिलेगा। प्राथमिक परिवारों को प्रति यू्निट 3.100 किग्रा चावल व 1.900 गेहूं निशुल्क मिलेगा। इसे दिसंबर 2023 तक प्रभावी किया गया है।