Sat. Nov 2nd, 2024

चित्रकला में पहाड़ के बच्चों ने उकेरी प्रतिभा

पिथौरागढ़। केंद्रीय विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता हुई जिसमें जीजीजीआईसी की रिया जोशी, डॉन बास्को पिथौरागढ़ की तेजस्वी अंकोटी, केवि की प्राची, केवि आईटीबीपी मिर्थी की प्रियांशी सामंत, मानस एकेडमी पिथौरागढ़ की दिया बिष्ट के पांच चित्रों को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

प्राचार्य कमला निखुर्पा ने बताया कि देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में राष्ट्रव्यापी चित्रकला प्रतियोगिता की गई है। प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री की लिखित पुस्तक ‘परीक्षा योद्धा’ पर आधारित थी जिसमें केवि पिथौरागढ़, केवि मिर्थी, जेएनवी पिथौरागढ़, जीआईसी पीपलकोट, जीआईसी पिथौरागढ़, जीआईसी भड़कटिया, जीआईसी गौरीहाट, जीजीजीआईसी पिथौरागढ़, जीआईसी मूनाकोट, जीआईसी शैलकुमारी पिथौरागढ़, एपीएस, बियरशिबा, स्प्रिंग डेल, मानस एकेडमी, महर्षि विद्या मंदिर, डॉन बॉस्को, मल्लिकार्जुन स्कूल के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक विशिष्ट अतिथि पिथौरागढ़ महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती, जीआईसी कुंडार की कला शिक्षिका राधा पांगती, धारचूला की कला शिक्षिका श्रुति शर्मा रहीं। मुख्य अतिथि कर्नल केएस बिष्ट ने छात्रों को पुस्तक और प्रमाणपत्र दिए। प्रतिभागी सभी छात्रों को प्रधानमंत्री की लिखित पुस्तक भेंट की गई। इस मौके पर सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। संचालन शैलेष गुप्त, अशोक ओझा ने किया। इस दौरान बृजमोहन सिंह रावत, अजय कुमार, हिमो देवी, सुनील कुमार, उत्तम सिंह कुटियाल, भावना जोशी, नितिन गुर्जर, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *