Sun. Nov 24th, 2024

अमजेर में उर्स के चलते ट्रेन की सुविधा:जबलपुर-दौराई के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी; सागर, गुना, कटनी-दमोह से भी गुजरेगी

भोपाल राजस्थान के अजमेर में उर्स मेले के चलते रेलवे ने ट्रेन की सुविधा दी है। जबलपुर-दौराई के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन की दो-दो ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन सागर, गुना, कटनी और दमोह से भी गुजरेगी। वहीं, मालखेड़ी, गुना, रुठियाई स्टेशन पर हाल्ट भी लेगी।

रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन 28 एवं 30 जनवरी (शनिवार एवं सोमवार) को जबलपुर स्टेशन से सुबह 9.10 बजे प्रस्थान कर कटनी- मुड़वारा, दमोह, सागर होते हुए दोपहर 2.03 बजे मालखेड़ी पहुंचेगी। दोपहर 2.05 बजे मालखेड़ी से प्रस्थान कर शाम 6.35 गुना, 7.18 बजे रुठियाई, रात 2.15 बजे जयपुर, तड़के 4.40 अजमेर और फिर से सुबह 5.30 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 दौराई-जबलपुर उर्स स्पेशल ट्रेन 29 एवं 31 जनवरी (रविवार एवं मंगलवार) को दौराई स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12 बजे अजमेर पहुंचेंगी। यह ट्रेन दोपहर 2.55 बजे जयपुर, रात 10.33 बजे रुठियाई, रात 11.05 बजे गुना, रात 01.28 बजे मालखेड़ी से सागर, दमोह, कटनी-मुड़वारा होते हुए अगले दिन सुबह 8.50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

यहां रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मालखेड़ी, गुना, रूठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी में एक वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, छह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, सात शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *