Sat. Nov 23rd, 2024

पूर्व क्रिकेटरों ने बनाई IPL की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, धोनी की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

नई दिल्ली,  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए फैंस तैयार हैं। टीमों ने भी इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी है। इस साल टी20 लीग का 16वां सीजन खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही एक नई बहस छिड़ गई है। कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर आईपीएल की सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन बनाई है। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जब टीम का कप्तान चुनने की बात आई, तो सभी एक्सपर्ट्स की राय अलग हो गई

ऑल-टाइम XI टीम के कप्तान के मामले में, ओझा ने एमएस धोनी की जगह रोहित शर्मा को चुना। उनका मानना है कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की अपेक्षा ज्यादा बार खिताब जीता है। ओझा ने कहा, 15 साल में पांच खिताब जीतना कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। प्रज्ञान ओझा ने यह भी कहा, “यदि आप उनकी तुलना करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वे काफी समान हैं। वे दोनों गेंदबाजों के कप्तान हैं। मैं केवल खिताब से जा रहा हूं क्योंकि इस तुलना में, शर्मा के पास एमएसडी की तुलना में अधिक खिताब हैं।

ऑल-टाइम XI- विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *