Tue. Dec 24th, 2024

बाजपुर में 11 करोड़ की लागत से बनेगा एकलव्य आदर्श विद्यालय

रुद्रपुर। बाजपुर के बरहैनी में 11 करोड़ की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग की 2.625 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित होने की प्रक्रिया चल रही है। भूमि मिलने के बाद स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधा देने वाला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बाजपुर में किराये के भवन में चल रहा है। वर्तमान में स्कूल में 87 बालिका और 88 बालक सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई कर रहे हैं। अब बरहैनी में 11 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला स्कूल बनाने के लिए पेयजल निर्माण इकाई की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि वन भूमि का हस्तांतरण होने के बाद एकलव्य आदर्श विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

पूर्व में चिह्नित की गई भूमि पर चल रहा विवाद
रुद्रपुर। एकलव्य आदर्श विद्यालय पूर्व में बाजपुर के दियोहरी में बनाया जा रहा था। भूमि में स्कूल की नींव पड़ने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। भूमि विवाद के चलते सुप्रीम कोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इसके बाद स्कूल निर्माण के लिए बरहैनी में भूमि चिह्नित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *