बैंकों से आसानी से लोन लेने के 5 तरीके , फटाफट मिल जाएगा लोन
अगर आपको अचानक से किसी जरूरत में एक अच्छी मोटी रकम की जरूरत पड़ जाए और आपके अकाउंट में इतना बैलेंस ना हो कि आप उस जरूरत को पूरा कर पाए तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Best 5 way to take loan from Banks l
तब शायद आप भी हर एक इंसान की तरह है पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक का रुख करेंगेl लेकिन तब क्या हो जब बैंक भी आपको लोन देने के लिए मना कर देl
शायद आप कहेंगे कि मैं किसी से पैसे उधार ले लूंगा ब्याज पर लेकिन अगर वह एक मोटा ब्याज मांग रहे हैं तब आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैl
अब यह सोचने वाली एक और बात है कि आखिर बैंक ने आपको लोन लेने से मना क्यों किया!Bank se loan lene ke 5 trike
अगर सीधे-सीधे देखा जाए तो इसका एक ही जवाब है आपका खराब क्रेडिट स्कोर l बैंक आपको आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ही लोन देते हैं l
अगर आप का क्रेडिट स्कोर क्रेडिट सिबिल स्कोर पहले से ही ठीक नहीं है तब आपको लोन नहीं दिया जाएगाl
अब आप सोचेंगे कि यार यह क्या है क्रेडिट स्कोर तो हम यहां आपको बता दें की सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट की योग्यता को दर्शाता है, जिससे बैंक की यह पता लगाते हैं कि आपको जो लोन मिलने वाला है वह कितना दिया जा सकता हैl
भारत में इसका हिसाब क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) रखता है। सिबिल व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री को जाचने के बाद तैयार किया जाता है। यह अधिकतम 900 और न्यूनतम 300 तक हो सकता है। ज्यादातर बैंक 750 से कम सिबिल स्कोर होने पर लोन नहीं देते हैं। एक्सपर्ट व्यक्ति को सिबिल स्कोर 800 से अधिक बनाए रखने की सलाह देते हैं।