Sat. Nov 2nd, 2024

मिलन केंद्र के लिए दस लाख देने की घोषणा

पूर्व सैनिक संगठन ने क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा को स्मृति चिन्ह और शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने मिलन केंद्र के लिए आठ लाख रुपये अपनी निधि से देने और ब्लाक प्रमुख ने भी मिलन केंद्र के लिए अपनी निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

ब्लाक सभागार में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में समारोह का उद्घाटन विधायक भूपालराम टम्टा, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह, प्रमुख यशपाल सिंह, दयाल सिंह ने वीसी दरबानसिंह नेगी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संगठन ने विधायक को मांगपत्र सौंपकर नारायणबगड़ में पूर्व सैनिक मिलन केंद्र, तहसील थराली में सैनिक विश्राम गृह, नारायणबगड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना व पिंडर घाटी में ईसीएचएस की शाखा खोलने की मांग की। समारोह में विशिष्ट अतिथि एसबीआई के शाखा प्रबंधक राजेश नेगी ने भी विचार रखे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने घर गांव में खेती किसानी करते हैं लेकिन सरकार उनको पीएम किसान पेंशन नहीं दे रही है। सरकारी राशन भी वह नहीं दे रही है। इस मौके पर संगठन के सचिव डीएस तडाकी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, गिरीश चमोला, रामानंद भट्ट, त्रिलोक सिंह, पुष्कर सिंह, प्रेमसिंह, पीतांबरदत्त आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *