सात माह से नदारद प्रधान सहायक निलंबित
ब्लॉक पोखड़ा के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवारत एक कार्मिक को सात माह से नदारद रहना भारी पड़ गया। शिक्षा विभाग ने नदारद प्रधान सहायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा मुख्यालय एसपी खाली ने निलंबन का आदेश जारी किया है। निलंबित प्रधान सहायक को डीईओ बेसिक कार्यालय से संबद्ध किया है।
ब्लॉक पोखड़ा के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवारत प्रधान सहायक आशीष रावत चार जुलाई 2022 से लगातार अनुपस्थित चल रहा था। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें कई नोटिस दिए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। उप शिक्षा अधिकारी पोखड़ा अमित चौहान ने पदभार संभालने के बाद दिसंबर 2022 को कार्मिक के निरंतर कार्यालय से नदारद रहने की रिपोर्ट डीईओ बेसिक पौड़ी को भेजी। डीईओ बेसिक डाॅ. एसपी सिंह ने अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा और अपर निदेशक बीएस रावत ने जनवरी माह में निदेशालय को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में कहा गया कि बेसिक शिक्षा के विद्यालयों के समस्त कार्य उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़े होते हैं लेकिन उक्त कार्मिक के सात माह से नदारद रहने से सभी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस पर अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा मुख्यालय देहरादून एसपी खाली ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पोखड़ा में सेवारत प्रधान सहायक आशीष रावत को निलंबित कर दिया। निलंबित कार्मिक को डीईओ बेसिक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। सीईओ को मामले की विस्तृत जांच सौंप कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। अपर निदेशक खाली ने बताया कि सीईओ की रिपोर्ट के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी