Wed. Apr 30th, 2025

नोजगे स्कूल नानकमत्ता के रिदम में बच्चों ने बिखेरी संस्कृति की छटा

सितारगंज। नोजगे पब्लिक स्कूल नानकमत्ता के वार्षिक समारोह रिदम में बच्चो ने उत्तराखंड के साथ पंजाब, राजस्थान आदि प्रांतों की संस्कृति की छटा बिखेरी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने समारोह में समा बांध दिया।

मुख्य अतिथि बीईओ डीएस राजपूत, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख खटीमा रंजीत सिंह नामधारी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, स्कूल की संरक्षिका कुलदीप कौर, प्रबंधिका विकल दत्ता, प्रधानाचार्या डॉ. नूपुर दत्त सिन्हा, कर्नल रवि सिन्हा, शैक्षिक अधिकारी डॉ. विनय जैन, सरदार जनक सिंह और एसआई लक्ष्मी दत्त जोशी ने शुभारंभ किया। गणेश वंदना के साथ कार्यक्त्रस्मों की शुरुआत हुई। कक्षा नर्सरी से कक्षा सात तक के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। अतिथियों ने बच्चों के सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर नाटक योग, ऊर्जा बचाओ, हरियाली लाओ आदि की सराहना की।

कक्षा पांचवीं के तनय कश्यप ने उत्तराखंड पर आधारित मानचित्र प्रतियोगिता में जिला स्तर में प्रथम स्थान, कक्षा सात के अक्ष बसेड़ा ने अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर तृतीय स्थान पाया जिस पर उन्हें पुरस्कृत किया। शिक्षिका आरती पांडे, कमलमीत कौर, शिक्षक रमेश रौतेला और छात्र अक्ष बसेड़ा, प्रभजोत, आदित्य, ओजसवीत श्रीवास्तव ने किया। वहां किरन बसेरा, केबी अग्रवाल, विकास बत्रा, धर्म सिंह बिष्ट, रविंद्रपाल कौर, अमनदीप कौर, हेमा बिष्ट, सुमन कौर, ईशमीत कौर, मनदीप कौर आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *