बीडीसी बैठक में छाए रही सड़क , पानी, नहर सफाई, नलकूप की समस्याए
बाजपुर। क्षेत्र पंचायत बीडीसी की बैठक में प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने सड़क, पानी, नहर सफाई, विद्यालयों के परिसर में जलभराव की समस्याएं छाई रही। बैठक में ब्लॉक दफ्तर के सामने दुकानों के निर्माण कराने सहित तीस प्रस्ताव पारित किए गए।
ब्लॉक सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि वर्ष 2021-22 में छह करोड़ बयासी लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें से एनआरएलएम के तहत 68 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
उन्होंने प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने तालमेल के साथ विकास को बढ़ावा देने की अपील की है। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, सीईओ आरसी आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अपने विभागों की योजनाओं के बारे में बताया। बीडीओ सुरेश पंत और एबीडीओ कुंदन सिंह बिष्ट ने संचालन किया। वहां पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस खड़ायत, सीडीपीओ रेनू यादव, जिला निबंधन अधिकारी तुलसी बुदियाल, राजकुमार, डीके जोशी, महेश राठौर, सुरेश सैनी आदि थे।
ओवर हैंड टैंक निर्माण न होने से ग्राम प्रधान नाराज
बाजपुर। ग्राम मुंडिया कला प्रधान नेहा परवीन ने कहा कि बीडीसी की बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के न आने से समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है। उनके गांव में जल मिशन योजना के तहत मंजूर ओवरहैड टैंक नहीं बन सका है