साढ़े पांच करोड़ की लागत से सीएसडी कैंटीन निर्माण की कवायद हुई शुरू
खटीमा। स्थानीय पूर्व सैनिकों एवं कार्यरत सैनिकों की सुविधा के लिए साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से सीएसडी के भवन निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। कैंटीन, स्टोर आदि विभागों के भवन का निर्माण दो साल में पूरा हो सकेगा। इस कार्य के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) कुमाऊं मंडल की ओर से ई-निविदा आमंत्रित की गई है।
सैनिक बहुल क्षेत्र खटीमा में छह हजार से अधिक पूर्व सैनिक रहते हैं जिनमें वीर चक्र दो, कीर्ति चक्र आठ, शौर्य चक्र दो, सेना मेडल प्राप्त 22 समेत वीर नारियां 32 हैं। इन पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए दो वर्ष पूर्व सीएसडी की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। निजी भवन के अभाव में पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के भवन में कैंटीन खोली गई थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ग्राम खेतलसंडा खाम में ढाई एकड़ भूमि चयनित की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक के रूप में पिछले कार्यकाल में इस भूमि पर सीएसडी कैंटीन स्वीकृत कराई।
अब इस जमीन पर कैंटीन भवन का निर्माण होगा। इसके लिए इंजीनियर नवीन चंद्र मुख्य अभियंता (स्तर दो) आरडब्ल्यूडी कुमाऊं मंडल भीमताल नैनीताल से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें 22 माह में कार्य पूर्ण करने की अवधि दर्शाई गई है। यह भवन बनने से खटीमा समेत नानकमत्ता, सितारगंज, झनकट, बग्घाचौवन, बिरिया मझोला क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों को लाभ होगा