Sat. Nov 2nd, 2024

बलियानाला प्रभावित 99 परिवारों के लिए 50 नाली भूमि चिन्हित

नैनीताल। जिला प्रशासन ने बलियानाला क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित 99 परिवारों के पुनर्वास के लिए बेलुवाखान में 50 नाली भूमि चिह्नित की है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि, आपदा, जल संस्थान, विद्युत व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह विस्थापित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

डीएम गर्ब्याल शुक्त्रस्वार को यहां बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के उपचारात्मक कार्यों के क्त्रिस्यान्वयन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके वर्मा और उपजिलाधिकारी राहुल साह ने डीएम को बताया कि 99 परिवारों के पुनर्वास के लिए बेलुवाखान में 50 नाली भूमि चिह्नित की गई है। डीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में जीआईसी के बच्चों को सीआरएसटी कॉलेज में शिफ्ट किया जाना है। लिहाजा शिक्षा और सिंचाई विभाग के अधिकारी सीआरएसटी कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर बताएं कि क्या वहां अतिरिक्त भवन की जरूरत है।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावतए योगेश मेहरा, लोनिवि ईई संजय कुमार पांडे, प्रकाश चंद्र उप्रेती, डीडी सती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, तहसीलदार नवाजिस खलीक, ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे, जल संस्थान के ईई डीएस बिष्ट, सीआरएसटी कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, जीआईसी की प्रधानाचार्या बिमला बिष्ट, प्रभारी प्रधानाचार्या रेखा नेगी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *