Mon. Apr 28th, 2025

दून स्टेशन पर मिलेगी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, नए सिरे से तैयार होगा मास्टर प्लान

 दून रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने को लेकर नए सिरे से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे की ओर से नए सिरे से कंसलटेंसी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया कि कंसलटेंसी एजेंसी विस्तृत प्रस्ताव तैयार करेगी। जिसके आधार पर टेंडर जारी कर निर्माण कार्य को तेजी से कराया जाएगा।
बता दें कि दून रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर 550 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना पहले भी तैयार की गई थी। योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को सौंपी गई थी। योजना को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एमडीडीए और रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों की कई दौर की बैठकें भी हुईं। योजना के तहत 15 मजिला आवासीय भवन के साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स समेत कई व्यावसायिक निर्माण कराए जाने थे। लेकिन, योजना परवान नहीं चढ़ पाई। अब इस योजना को नए सिरे से धरातल पर उतारने की तैयारी है।

मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने बताया कि इस बार बहुमंजिला आवासीय भवन समेत तमाम व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़ी योजनाओं को योजना में शामिल नहीं किया गया है। बताया कि रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक कॉनकोर्स बनाने के साथ ही सिर्फ यात्री सुविधाओं का ही विकास किया जाएगा।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *