Mon. May 5th, 2025

जनसुनवाई:राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज आज करेगी जनसुनवाई

जैसलमेर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती मंगलवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्री परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में महिलाओं की जनसुनवाई करेगी। कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओं के प्रकरणों के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस जनसुनवाई के दौरान प्रकरणों की स्थिति, निस्तारित प्रकरण सहित अपडेट सूचना के साथ आवश्यक रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहें। उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल ने बताया कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जनसुनवाई के बाद दोपहर 2 बजे डीआरडीए सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। उपनिदेशक ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित परिवेदनाएं एवं प्रार्थना पत्र जनसुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *