Sat. May 17th, 2025

एडम गिलक्रिस्ट ने दिया कैमरून ग्रीन की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, जानिए नागपुर टेस्ट खेलेंगे या नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आने वाले गुरुवार से नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम खेलना भी शुरू कर दिया है. अब पहले टेस्ट से दो दिन पहले पूर्व विकेटकीपर बललेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है.

एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन बतौर बल्लेबाज उतर सकते हैं. 23 साल के ग्रीन दाहिने हाथ की उंगली की सर्जरी के बाद अब फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी उंगली की हड्डी टूट गई थी.

ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड पहले ही कह चुके हैं कि कैमरून ग्रीन फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. गिलक्रिस्ट ने ‘सन रेडियो’ से कहा, “मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें छठे नंबर पर उतारेंगे, बशर्ते वह पूरी तरह से फिट हों और उंगली की चोट का असर नहीं हो.”  उन्होंने आगे कहा, “इस टीम को एक दूसरे पर काफी भरोसा है और हर हालत में एक दूसरे का साथ देने को तैयार है.”

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी चोटों के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. ग्रीन के गेंदबाजी नहीं करने पर स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है. गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर बोलैंड खेलता है तो टीम के लिये बहुत अच्छा होगा. वह काफी आक्रामक और सटीक गेंदबाज है.

वहीं मिचेल स्टार्क के नहीं खेलने पर उन्होंने कहा, “स्टार्क का नहीं खेल पाना बहुत बड़ा झटका है, लेकिन भारतीय टीम में भी तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. मुकाबला बराबरी का होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *