Thu. May 29th, 2025

कांगड़ा में खुलेंगी 40 लेबोटेरी और 99 कलेक्शन सेंटर:CHC से लेकर सभी अस्पतालों में 133 प्रकार के मेडिकल टेस्ट होंगे मुफ्त

हिमाचल में जिला कांगड़ा के धर्मशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नेशनल हेल्थ मिशन के माध्यम से अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक डायग्नोस्टिक सेवा का बड़े स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। अब सरकारी अस्पतालों में 133 प्रकार के मेडिकल टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे।

इतना ही नहीं इसमें NHM के तहत सबसे बड़ी सुविधा यह प्रदान की जा रही है कि चिह्नित अस्पतालों के अलावा अब CHC, PHC में भी मरीजों के हर प्रकार के टेस्ट हो पाएंगे। ऐसे में अब अपने घर-द्वार के पास ही मरीज अपने सभी टेस्ट करवा पाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार की बिमारी होने पर उसका शुरुआती दौर में ही पता लग पाएगा।

इससे पहले अब तक बड़े अस्पतालों की तरफ ही लोगों को जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था, एक छोटे से टेस्ट के लिए भी बड़े अस्पतालों में सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती थी।

40 लेबोटरी व 99 कलेक्शन सेंटर नए खुलेंगे
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांगड़ा में 40 लेबोटेरी व 99 कलेक्शन सेंटर जल्द ही खोले जाएंगे। हालांकि इससे पहले इतने बड़े जिला कांगड़ा में मात्र 10 लेबोटेरी व 40 ही कलेक्शन सेंटर उपलब्ध थे। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत मार्च से पहले ही सभी अस्पतालों सिविल, CHC, PHC में सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रदेश सहित जिला कांगड़ा में सरकारी अस्पतालों में होने वाले टेस्ट की सुविधा अब तक चिह्नित अस्पतालों में ही थी, लेकिन अब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में मैसर्स कृष्णा डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड महाराष्ट्र के साथ एग्रीमेंट के बाद इसका विस्तारी करण प्राइमरी हेल्थ सेंटर स्तर तक किया जा रहा है। बाकी स्थानों पर इनको स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है। इस योजना का उद्देश्य लोगों को घर द्वार पर गुणवत्ता पूर्वक इलाज उपलब्ध करवाना है।

‘योजना के तहत होंगे 133 मुफ्त टेस्ट’
इस योजना के अंतर्गत कुल 133 मुफ्त टेस्ट प्रदान किए जाएगे। 133 परीक्षण डॉ. राजिन्द्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा व जोनल अस्पताल धर्मशाला, 110 प्रकार के टेस्ट सिविल अस्पतालों में, 96 प्रकार के टेस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 63 प्रकार के टेस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में होंगे। इन सारे टेस्ट की सुविधा निशुल्क होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब प्राइमरी स्तर के स्वास्थ्य केंद्रों में भी टेस्ट की सुविधा प्रदान की जा जाएगी। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे मार्च में लोगों को मुफ्त टेस्ट की सुविधा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थानों में भी पूरी तरह से मुफ्त मिल पाएगी।

यहां मिलेगी एक्सरे की सुविधा
इसके अतिरिक्त एक्स-रे सुविधाओं के लिए जिला कांगड़ा में 20 स्वास्थ्य संस्थान मौजूद हैं, जिसमें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला, नागरिक अस्पताल नूरपुर, पालमपुर, ज्वालामुखी, डाडासीबा, बैजनाथ, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, थुरल, शाहपुर, फतेहपुर, भवारना, इंदौरा, कांगड़ा और देहरा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा कोटला, खैरा, नगरोटा सूरियां, धीरा, सुलह में है।
जिला कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला और सिविल अस्पताल नूरपुर, पालमपुर में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में सीटी-स्कैन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed