अब एटीएम से नोटों की तरह निकलेंगे सिक्के
नई दिल्ली (एजेंसी)। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की स्पीच में एक खास चीज ने ध्यान खींचा वो रही सिक्कों के लिए वेंडिंग मशीन की घोषणा। दास ने बताया कि उनकी योजना क्यूआर कोड पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाने की है, वो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं।
श्रीदास ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया क्यूआर कोड के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन लॉन्च करेगा। ये मशीनें पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाई जाएंगी। इन मशीनों से कोई भी कस्टमर अपने यूपीआई ऐप से इस पर लगे क्यूआर कोड स्कैन करके कॉइन निकाल सकेगा और ये उसके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा, जिस तरह आप एटीएम से बैंक नोट निकालते हैं, वैसे ही इससे कॉइन निकाल सकेंगे। इससे बाजार में सिक्कों की ज्यादा पहुंच बनेगी।
इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर आरबीआई फिर सिक्कों के वितरण को इन मशीनों के जरिए करने की योजना आगे बढ़ाएगा। इसे लेकर बैंकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे